गलोड़: एक साल तक विकलांग परिवार को राशन देगी संस्था, डा. सुरेंद्र सिंह डोगरा ने मौके पर पहुंचकर मदद का हाथ बढ़ाया
दिव्यांगता की हालत में परिवार को पालने की टेंशन में जी रहे एक परिवार को सहारा निस्वार्थ भाव सेवा संगठन बना है। इस संस्था की तरफ से संबंधित परिवार के घर पहुंचे डा. सुरेंद्र सिंह डोगरा ने जहां परिवार को एक वर्ष तक राशन उपलब्ध करवाने का वायदा किया तो वहीं परिवार की होनहार बेटी की पढ़ाई के लिए भी मदद की है।