एत्मादपुर: टेढ़ी बगिया स्थित मैरिज होम में शादी समारोह में अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर टूटी शादी, थाने पहुंचा विवाद
Etmadpur, Agra | Dec 13, 2025 आगरा-हाथरस मार्ग स्थित टेढ़ी बगिया के मैरिज होम में गुरुवार रात फेरों से पहले दहेज विवाद में शादी टूट गई। 21 लाख में तय विवाह में 20 लाख पहले ही दिए जा चुके थे, फिर भी दूल्हा पक्ष ने 5 लाख अतिरिक्त मांगे। मांग पूरी न होने पर दूल्हा पक्ष ने शादी से इंकार किया, दुल्हन ने भी साफ मना कर दिया। मामला खंदौली थाने पहुंचा, तहरीर का इंतजार है।