ताल महिदपुर रोड पर गांव खारवा कला में 12 दिसंबर 2025 की शाम अज्ञात ट्रैक्टर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए युवक को पीछे से टक्कर मार दी थी जिस पर बने सिंह पिता उम्मेद सिंह निवासी कसारी हरोड़ घायल हो गया था, बने सिंह की रिपोर्ट पर विवेचना दौरान सिल्वर रंग के आईसर टैक्टर एमपी 43AB3792 के चालक पर ताल पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में किया प्रकरण दर्ज।