खानपुर: खानपुर कस्बे के वैष्णव स. सं. अध्यक्ष द्वारा 1 किलो चांदी की मूर्ति सांवरिया सेठ को चढ़ाना बना चर्चा का विषय
खानपुर कस्बे के वैष्णव समाज संभागीयअध्यक्ष रामबाबू वैष्णव द्वारा 1 किलो चांदी की मूर्ति सांवरिया सेठ को चढ़ाना आज सोमवार को शाम 4:30 बजे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वैष्णव समाज संभागीय अध्यक्ष रामबाबू वैष्णव ने खानपुर कस्बे की खुशहाली के लिए खानपुर से सांवरिया सेठ तक 7 दिन तक पैदल यात्रा कर 1 किलो चांदी की मूर्ति व 11000 रुपए का नोटों का हार चढ़ाया।