रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर आयुष विभाग ने ग्राम चपका में स्वास्थ्य के बारे में स्कूली बालिकाओं को दी जानकारी
बस्तर ब्लॉक के आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला चपका में स्कूली बालिकाओं को रजत जयंती के अवसर पर औषधि पौधों का रोपण व व्यक्तिगत स्वच्छता रक्तालप्ता तथा ऋतुचर्या आहार विहार की जानकारी आयुष विभाग के द्वारा दी गई।इस दौरान डॉ विनोद सिंह सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।