मोहम्मदी: भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने एसडीएम और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
*कल के हादसे को लेकर क्षेत्रीय विधायक/राज्यमंत्री लोकेंद्र प्रताप सिंह ने एसडीएम,सीओ,प्रभारी निरीक्षक पसगवां, उचौलिया व चीनी मिल अधिकारियों के साथ बैठक कर निम्नवत गाइडलाइन तय की* 1- 8 टायरा ट्रक पर 160 कुंटल, 10 टायरा ट्रक पर 200 कुंटल गन्ना ही चीनी मिलों में तौला जाएगा। 2- भूसी के ट्रकों पर भी जो ज्यादा लटके होंगे उन पर कार्यवाही होगी। 3- जहां ट्रक पलट