इचाक: देवकुली में आंधी-तूफान से पूजा पंडाल ध्वस्त, दस लाख का हुआ नुकसान
देवकुली में आंधी-तूफान से पूजा पंडाल ध्वस्त, दस लाख की क्षति इचाक प्रखंड के देवकुली में इस बार दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य पंडाल तैयार किया गया था। दर्जनों गांवों के लिए यह पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र था, जहां सैकड़ों सजाने-संवारने का श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते थे। बताया जाता है कि करीब 15 दिनों से लगातार पंडाल है।