बड़सर: बड़ीवाला गांव की निशा देवी ने मशरूम और हर्बल साबुन तैयार कर अपनी आर्थिकी को मजबूत किया, लोगों ने की सराहना
बड़सर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले बड़ीवाला गांव की निशा देवी ने मशरूम और हर्बल साबुन तैयार करके अपनी आर्थिकी की मजबूत की है। उन्होंने बताया कि या सब अपने परिवार की सहायता से करने में सफल हुई है आज उनके हाथों से बने उत्पादों की लोग जमकर सराहना और खरीदारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मशरूम और हर्बल साबुन तैयार करके उन्होंने अपने आर्थिक जीवन को सुदृढ़ किया ह