बागेश्वर: रवाईखाल के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर, दोनों घायल
बागेश्वर के रवाईखाल निवासी दीवान राम और मनोज कुमार को रवाईखाल के समीप एक ट्रक वाहन ने टक्कर मार दी, टक्कर में दोनों को हल्की चोट आई है। घायल दीवान राम ने बताया कि वह अपने घर की ओर आ रहे थे तभी रवाईखाल के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों छटक गए, दीवान राम के हाथ, कमर और चेहरे पर चोट आई है। जबकि मनोज को हल्की चोट है।