राजस्थान के झुंझुनूं के सूरजगढ़ में#Rajasthan #Jhunjhunu #Crime #JhunjhunuNews #HindiNews
#latestNews@
Bharno, Gumla | Jul 17, 2025 राजस्थान के झुंझुनूं के सूरजगढ़ में सरपंच की गाड़ी पर हमला और निजी कॉलेज संचालक देवी सिंह ओला से मारपीट के मामले ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। बदमाशों ने काकोड़ा सरपंच की कार में तोड़फोड़ की और ओला को गंभीर रूप से पीटा। वीडियो वायरल होने पर IG अजय पाल लांबा ने सूरजगढ़ थाना अधिकारी हेमराज मीणा को सस्पेंड कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जलेसिंह और सुरेश को डिटेन किया, जबकि दो हिस्ट्रीशीटर समेत कई पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज है.