फतेहाबाद: फतेहाबाद के बृज विहार वाटिका में रीति रिवाज की पुस्तक 'लाडली कृपा' का विमोचन किया गया, गणमान्य लोग रहे मौजूद
Fatehabad, Agra | Oct 27, 2025 माथुर वैश्य समाज के वैवाहिक एवं अन्य रीति रिवाज की एक पुस्तक लाडली कृपा का सोमवार शाम फतेहाबाद के बृज विहार वाटिका सारंगपुर रोड पर विमोचन किया गया  ।  माथुर वैश्य समाज की महिलाओं द्वारा आकांक्षा कपिल सर्राफ के नेतृत्व में संकलन किया गया। इस दौरान मात्रा में से महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश गुप्ता समेत अनेक लोग मौजूद रहे।