कलेक्टर मृणाल मीना ने 17 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे रेलवे, सेतु निर्माण व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गर्रा रोड ओवरब्रिज पर गर्डर लांचिंग में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए स्पष्ट किया कि अब तारीखें नहीं बढ़ेंगी और ओवरब्रिज से 15 फरवरी तक हर हाल में आवागमन शुरू किया जाए।