अल्मोड़ा: पुलिस लाईन अल्मोड़ा में भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती पर पूर्ण विधि-विधान से शस्त्रों, औजारों और मशीनों का हुआ पूजन
Almora, Almora | Sep 17, 2025 निर्माण एवं सृजन के देवता भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर पुलिस लाईन में बुधवार को शस्त्रों, औजारों व मशीनों की पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। पूजन कार्य होने के बाद सभी पुलिस कर्मियों को प्रसाद एवं मिष्ठान वितरित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने मानव को सुख- सुविधाएं प्रदान करने के लिए अनेक यंत्रों का निर्माण किया।