टेहरोली: बंगरा हाईवे पर टक्कर मारकर भागा बाइक सवार, एक की हालत नाजुक, झांसी रेफर
बुधवार शाम 5 बजे ग्राम लारौन निवासी परशुराम पुत्र दीना कुशवाहा सब्जी लेकर अपनी मोटरसाइकिल से मऊरानीपुर की ओर जा रहा था वहीं विपरीत दिशा में से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी | जिससे बाइक सवार परशुराम निवासी लारौन थाना कटेरा गम्भीर रूप से घायल हो गया | जिससे ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए झांसी भेजा गया है |