मरवाही: खुरपा के लम्नाटोला में अनाधिकृत रूप से भंडारित 150 क्विंटल धान किया गया ज़ब्त
मरवाही विकासखण्ड के ग्राम खुरपा के लम्नाटोला में दो सगे भाई नारद भैना और व्यास भैना के घर अनाधिकृत रूप से भंडारित पाए जाने पर लगभग 150 क्विंटल धान जप्त कर गांव के सरपंच की देख-रेख में उनके सुपुर्द किया गया है। जिला प्रशासन ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के दौरान बिचौलियों द्वारा अनाधिकृत रूप धान का परिवहन एवं भंडारण