पंचानपुर स्थित हजरत सय्यद अबरार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह का 16वां सालाना उर्स शुक्रवार संध्या अकीदत और धूमधाम के साथ शुरू हुआ। दो दिवसीय इस उर्स की पहली शाम रूहानी उल्लास से सराबोर रही, जिसमें भारी संख्या में हर धर्म और मजहब के जायरीन दुआख्वानी के लिए पहुंचे। उर्स के पहले दिन कुल शरीफ की रस्म के साथ हुई। इस अवसर पर नात शरीफ, मिलाद व शमा-ए-महफिल सजी।