गोगरी: गोगरी थाना क्षेत्र से लापता प्रेमी का छठे दिन मिला शव, कपड़ों से परिजनों ने की शिनाख्त
Gogri, Khagaria | Sep 16, 2025 खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र पंचायत ब्राह्मण टोला के वार्ड नंबर 4 निवासी 17 वर्षीय गोल्डन कुमार दुबे का शव मंगलवार की शाम चार बजे गंगा नदी की उपधारा से बरामद किया है। गोल्डन पिछले 6 दिनों से लापता था। उनके परिजनों ने युवक के कपड़े से पहचान किया। बताया जाता है कि युवक गोगरी थाना क्षेत्र के ही मीरगंज की रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध रखता था।