बांसी: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम बांसी को ज्ञापन दिया
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के लोगों ने क्षेत्र की तमाम समस्याओं को लेकर एसडीएम बांसी को एक ज्ञापन दिया और उसके समाधान की मांग की। सोमवार अपरान्ह लगभग 2:00 बजे दिए गए ज्ञापन में जानियाजोत और नरकटहा में सीमांकन का कार्य करने, दनियापार गांव में खाद गड्ढे से कब्जा हटवाने, बगहा कोमर में पैमाइश कराने आदि मांग की गई। इस दौरान उमेश चंद्र निषाद आदि मौजूद रहे।