हिण्डौन: वार्ड नंबर 31 में सीवरेज का टैंक ओवरफ्लो नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
हिंडौन सिटी सिद्धार्थ नगर वार्ड नंबर 31 में एलएनटी की मनमानी के चलते सीवरेज टैंक ओवरफ्लो होने से कॉलोनी वासियो ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।पंकज जैन, रवि जैन ने शनिवार दोपहर 12:00 बताया कि सीवरेज का टैंक ओवरफ्लो होने से रास्ते में गंदगी अम्बार लग गये है।जिससे राहगीरों और स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को भारी परेशानी हो रही है।