पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा थाना क्षेत्र में एक किसान की रहस्यमय मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। 3:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार जाल्ला गांव निवासी 63 वर्षीय कंठीराम महतो का शव सोमवार लच्छीपुर पंचायत के चाड़रीकल गांव के जंगल में पेड़ से लटकता हुआ मिला। कंठीराम 2 दिन पहले खेत जाने निकले थे, लेकिन घर नहीं लौटे। परिजनों ने काफी खोजबीन की,पर कोई सुराग नहीं मिला।