रुरा थाना क्षेत्र के इकघरा गांव के रहने वाले सड़सठ वर्षीय बुजुर्ग हुकुम सिंह घर से बिना बताए कहीं निकल गए।देर शाम वापसी न होने पर परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की।किंतु उनका कोई पता न चल सका।इसी के चलते पुत्र संतोष सिंह ने थाने में अपने पिता के लापता होने की तहरीर दी।थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर लापता बुजुर्ग की तलाश शुरू की गई है।