इटारसी: ताकू प्रूफ रेंज से 15 किमी दूर कुप्पा गांव के खेत में धमाका, वन विभाग कर रहा जांच
इटारसी के ताकू प्रूफ रेंज से लगभग 15 किलोमीटर बैतूल के हांडीपंचायत के कुप्पा गांव में स्थित एक खेत में गुरुवार को जोरदार धमाका होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शुक्रवार को सुबह 10 बजे ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार इटारसी के ताकू प्रूफ रेंज से छोड़े गए किसी परीक्षण का हिस्सा हो सकता है। यह रेंज कुप्पा गांव से लगभग 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है