इस्माइलाबाद: थाना इसमाईलाबाद पुलिस ने एक युवक पर हमला करने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
टबरा गांव के अमित ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई के साथ कार में इसमाईलाबाद आया था। तभी दो मोटरसाइकिलों पर 6 युवक गफलत से वाहन दौड़ाते आए। जब इन्हें टोका तो युवक झड़प पर उतर आए। इनमें शामिल 2 युवकों ने चाकू से हमला बोल दिया। आरोपी लखा सिंह व सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया है।