ढटवाल: बुनहाणी गांव में स्नेक कैचर जसवीर पटियाल ने किया सांप का रेस्क्यू
रविवार रात करीव 10 बजे के आसपास स्नेक कैचर जसबीर पटियाल ने कॉमन करैत प्रजाति के सांप का रेस्क्यू किया स्नेक कैचर जसबीर पटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सांप बहुत ही जहरीला होता है। यह सांप रात के समय ही निकलता है क्योंकि रोशनी में इस सांप को एलर्जी होती है। जिसके चलते यह सांप अक्सर रात के समय ही निकलता है। हालांकि यह सांप सो रहे इंसान पर ज्यादा अटैक क