बीरपुर: वीरपुर इलाके में पहुंचा ज्योति कलश रथ, महूआमार बालाजी पर हुआ गायत्री यज्ञ
श्योपुर। जिले की वीरपुर तहसील में गायत्री परिवार के उद्देश्यों की जानकारी प्रदान करने हेतु सोमवार को दोपहर 3 बजे ज्योति कलश रथ हाकूराम का डेरा सुठारा पहुंचा। जहां ग्रामवासियों ने ज्योति कलश का भावभीना स्वागत किया। बडी संख्या में उपस्थित लोगों ने कलश पर पुष्प वर्षा तथा पूजन अर्चन व आरती की।