कोयला कस्बे के समीप फूला मातेश्वरी मंदिर के पास घायल अवस्था में पड़ी एक गाय को गौ सेवकों की टीम ने उपचार के लिए पक्षु पक्षी अस्पताल बड़ा बालाजी पहुंचाया।गौ सेवकों की टीम ने प्रशासन व ग्राम पंचायत के प्रशासक से गौशाला खुलवाने की मांग की है।गौ सेवको ने बताया कि गौशाला नही होने से पशु सड़कों पर विचरण करते रहते हे जो वाहनों की चपेट में आकर मौत का शिकार होते हैं।