भाटापारा: भाटापारा शहर पुलिस ने रविदास वार्ड से चाकू के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
भाटापारा शहर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान उन्हें सूचनामिली की रविदास वार्ड में एक व्यक्ति अपने कमर में लोहे का चाकू लेकर घूम रहा है।सूचना पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को रँगे हाथो पकड़ा और आम लोगो को दिखाकर भय भीत करने के उद्देश्य से चाकू छुपाए रखने पर अपराध दर्ज कर रविदास वार्ड निवासीं आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया