जगाधरी: प्रतापनगर से पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर अराईयांवाला गांव के पास एक्साइज विभाग की टीम ने शराब का ठेका किया सील
प्रतापनगर से पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर अराईयांवाला गांव के पास एक्साइज विभाग की टीम ने शराब के ठेके को सील किया है,एक शराब के ठेके को सील कर कार्रवाई से पल्ला झाड़ लिया है,जबकि प्रतापनगर एरिया में दर्जनों जगहों पर शराब के ठेके चल रहे है,15 सितम्बर सोमवार शाम 7बजे मिलीजानकारी से काफी ठेके एक्साइज पॉलिसी में तय मानक पूरे नहीं कर रहे है।