हरिपुर: विद्युत उपमंडल हरिपुर के अंतर्गत आने वाले 11 केवी फिडरों की विद्युत आपूर्ति 24 नवंबर को रहेगी बाधित
Haripur, Kangra | Nov 23, 2025 रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक विद्युत उपमंडल हरिपुर के अंतर्गत सोमवार को उपमंडल के अधीन आने वाले सभी 11 केवी फीडर हरीपुर,गुलेर गठुत्तर,बिलासपुर खैरियां बनखंडी पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जाएगा,जिसके कारण इन फिडरों के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।