उन्नाव: शुक्लागंज में पितृपक्ष के अंतिम दिन आज गंगातट पर श्रद्धालुओं की भीड़
Unnao, Unnao | Sep 21, 2025 उन्नाव की धार्मिक नगरी शुक्लागंज में पितृपक्ष का अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ मनाया गया। रविवार सुबह 05 बजे से ही गंगा घाटों पर स्नान और तर्पण के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। बालूघाट, गंगाघाट, गंगा विष्णु, हनुमान घाट और परशुराम घाट पर श्रद्धालु परिवार सहित पहुंचे। पुरुषों ने कुश और तिल जल में अर्पित कर तर्पण किया।