सेड़वा: केकड़ गांव में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, अंतिम फाइनल मुकाबले में आगौर स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी
Sedwa, Barmer | Sep 17, 2025 बाड़मेर के केकड़ गांव में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को शाम 4:00 बजेहुआ। स्केल में कई खेलों का आयोजन किया गया। अंतिम फाइनल मुकाबले में आगौर स्कूल की छात्रों ने बाजी मार कर अपना राज्य स्तर पर जगह में स्थान बनाया है। विजेता टीमों को इनाम देकर सम्मानित किया गया साथ ही ग्रामीणों ने छात्राओं का स्वागत किया।