अल्मोड़ा: जिले के सभी 11 विकासखण्ड मुख्यालयों में पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू, प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी
Almora, Almora | Jul 31, 2025 अल्मोड़ा के सभी 11 विकासखंड मुख्यालयो में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी है। लोग अपने प्रत्याशियों की जीत हार पर नजर बनाए हुए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कुल 1382 पदों के लिए मतगणना की प्रक्रिया जारी है। जिला प्रशासन ने जिसके लिए पूर्व में ही सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। काउंटिंग को कराने के लिए 700 से अधिक कार्मिक तैनात है।