कुनकुरी: जल जीवन मिशन से मुण्डाडीह की तस्वीर बदली, 92 घरों में चालू हुए नल कनेक्शन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर जल जीवन मिशन के तहत जशपुर जिले के मुण्डाडीह गांव में बड़ी सफलता दर्ज की गई है। गांव में स्थापित तीन उच्च स्तरीय जलागारों से अब 92 घरों में घरेलू नल कनेक्शन पूरी तरह क्रियाशील हैं और ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल घर-घर पहुंच रहा है। सोमवार की शाम चार बजे जशपुर जनसंपर्क से मिली जानकारी के अनुसार योजना से पहले ग्रामीण