आनंदपुरी: स्टेट हाइवे पर भीषण हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसा टेंपो, 2 लोग गंभीर घायल
पालोदा-गढ़ी-आनंदपुरी गुजरात बॉर्डर स्टेट हाइवे-10 पर गुरुवार देर रात टामटिया गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक लोडिंग टेंपो आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।