मांडर: ब्राम्बे: एनएच 39 पर स्लैब टूटा, दुर्घटना का खतरा बढ़ा
Mandar, Ranchi | Sep 15, 2025 मांडर के ब्राम्बे मुख्य चौक से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर बना स्लैब टूट जाने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। सड़क पर बने इस टूटे हुए स्लैब के कारण वाहन चालक को संतुलन बनाने मे दिक्कत हो रही है, जिससे छोटे-बड़े हादसे घटित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने सोमवार दोपहर तीन बजे NHAI और प्रशासन से इस टूटे हुए स्लैब की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है #jansamasya