कैराना: कांधला के गढ़ीदौलत गांव में पत्नी और दो बेटियों की हत्या करने वाले आरोपी को तमंचा देने वाला सप्लायर गिरफ्तार
Kairana, Shamli | Dec 22, 2025 कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ीदौलत में फारूक ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी थी। इसके बाद तीनों के शव शौचालय के टैंक के बहाने घर के आंगन में खुदवाए गए गड्ढे में दफना दिए थे। बीते मंगलवार की रात पुलिस ने आरोपी फारूक की निशानदेही पर तीनों शव बरामद किए थे। आरोपी के कब्जे से तीन अवैध तमंचे बरामद हुए थे।