महेश्वर: हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में गूंजा “जय श्री श्याम” का जयघोष, धरगांव बना भक्ति और उत्सव का केंद्र
नर्मदा तट की पावन भूमि धरगांव पर इन दिनों आस्था और श्रद्धा का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला। पांच दिवसीय श्री खाटू श्याम जी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन शनिवार को सुबह 8 बजे अत्यंत भक्तिमय और भव्य वातावरण में हुआ।