सबलगढ़: वन विभाग ने अटार गांव से लकड़ी का अवैध परिवहन कर रही बोलेरो पिकअप गाड़ी को किया ज़ब्त
सबलगढ़ आज रविवार श्याम 7 बजे वन विभाग की टीम ने लकड़ी का अवैध परिवहन कर रही बोलेरो पिकप गाड़ी को जप्त किया गाडी लकड़ी भरकर राजस्थान जा रही इसी दौरान वन विभाग की टीम ने यह कार्यवाही की है