पिछोर: ग्राम करारखेड़ा में मीरा देवी कॉलेज के पास बस ने स्कूटी चालक को टक्कर मारी, चालक की मौत
पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम करारखेड़ा के मीरा देवी कॉलेज तिराहा के पास एक बस चालक ने इलेक्ट्रिक स्कूटी चालक मे मारी टक्कर। हालांकि घटना रविवार के सुबह लगभग 9:30 बजे की बताई जा रही है।स्कूटी से लड़का ग्राम गौचौनी से पिछोर के लिए जा रहा था तभी पिछोर की ओर से आ रही बस क्रमांक UP 93 AT 9898 का चालक ने स्कूटी चालक में सामने से टक्कर मार दी। स्कूटी चालक की हुई मौत।