पलसूद में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आए हैं जिसमें एक नवजात बालिका खेत में बिना कपड़ों के मिली। बुधवार सुबह प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत में काम करने वाले मजदूर ने बच्चे के रोने की आवाज सुनकर खेत मालिक को सूचना दी, जिसके बाद बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, नवजात बालिका फिलहाल ठीक है। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।