सिंगोली: सिंगोली से तिलस्वां महादेव मंदिर जाने वाले शॉर्टकट मार्ग को खुलवाने की मांग, पत्थरों से किया गया है बंद
सिंगोली से तिलस्वां महादेव मंदिर जाने वाले (घाट के ऊपरी)शॉर्टकट मार्ग को खुलवाने की मांग की गई है, जो शायद खनिज विभाग द्वारा वाहनों के अवैध संचालन को रोकने लिए बड़े बड़े पत्थर डालकर मार्ग को अवरुद्ध किया गया है। इस संबंध में श्रद्धालुओं ने मंदिर समिति को आवेदन देकर इसे गैर जिम्मेदाराना और मानवीय वेदना को बढ़ावा देने वाली हरकत बताया है।