बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर शोहरा गांव में अज्ञात चोरों ने एक पशुशाला से तीन भैंसें चुरा लीं। यह घटना मंगलवार रात को हुई। बुधवार सुबह जब किसान चारा डालने पहुंचा तो भैंसें गायब मिलीं। मिर्जापुर शोहरा निवासी मेराज अहमद पुत्र इंतजार अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि रात के समय अज्ञात चोरों ने उनके घर के पास बनी पशुशाला में बंधी तीन भैंसें च