सिसई पैलेस गेस्ट हाउस का मनाया गया तीसरा वर्षगांठ
Sisai, Gumla | Aug 24, 2025 सिसई के मेन रोड स्थित सिसई पैलेस का तीसरा वर्षगांठ बनाया गया। इस अवसर पर संचालकों के द्वारा केक काटा गया और लोगों को तीसरे वर्षगांठ की बधाइयां भी दी गई। अतिथियों को गेस्ट हाउस में दी जाने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।