सगड़ी: जिले के ग्रामीण सफाई कर्मी शादी-विवाह या मांगलिक कार्यक्रम में निमंत्रण की जगह पौधा भेंट करके निभाते हैं फर्ज
Sagri, Azamgarh | Nov 30, 2025 जिले के ग्रामीण सफाई कर्मियों ने शादी विवाह या मांगलिक कार्यक्रम में निमंत्रण की जगह पौधा भेंट कर निभाते हैं फर्ज ग्रामीण सफाई कर्मियों ने कहा कि हम लोग प्रत्येक रविवार को पौधा रोपण कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग भी करते हैं विभिन्न क्षेत्रों में उनके द्वारा जन्मदिन या शादी के कार्यक्रम हो किसी भी मांगलिक कार्यक्रम हो या फिर त्रयोदशी हो हर जगह पौधेभेंट करते ह