सेड़वा: नवीन ग्राम पंचायत के पूर्ण गठन को लेकर चौहटन क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया
Sedwa, Barmer | Nov 22, 2025 बाड़मेर जिले के चौहटन विधानसभा क्षेत्र में नवीन ग्राम पंचायत के पूर्ण गठन को लेकर जिले में सबसे बड़ा बदलाव नजरआया है। यहां पर फाग लिया, सेड़वा धनाऊ एवं चौहटन पंचायत समितियां शामिल है जिसमें से 100 नवीन ग्राम पंचायत बनाई गई है जिनके गांव की ग्राम पंचायत बनी है उनके गांव के लोगों में खुशी कीलहरें।