गोहपारु: गोहपारू: रुपौला घाट पर नदी में नहाने गया बालक डूबा, रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी
शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत रुपौला घाट में नदी में नहाने गया 10 वर्षीय बालक डूब गया घटना की सूचना लगते ही गोहपारू पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम की मदद से बालक की तलाश पर जुटीहै,पुलिस ने सोमवार को लगभग 3:30 बजे जानकारी देते हुए बताया है कि घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की अच्छी खासी भीड़ लगी रही है।