छाता: थाना छाता क्षेत्र में परचून की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
Chhata, Mathura | Dec 21, 2025 थाना छाता क्षेत्र के बरसाना रोड फ्लाईओवर के नीचे बीती रात अज्ञात कारणों से एक परचून की दुकान में आग लग गई इसमें लाखों रुपए का सामान भरा हुआ था घटना रात्रि में हुई जब सब लोग सोए हुए थे आग से हड़कंप मच गया दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया दुकान स्वामी ने बताया कि रोजी-रोटी का एक वही जरिया था रंजिश के चलते आग लगाए जाने का आरोप लगाया