ऑपरेशन कनविक्शन के तहत मुकदमों में प्रभावी पैरवी करते हुए बलरामपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। वर्ष 1991 में दर्ज आपराधिक अतिचार, गाली-गलौज और जान-माल की धमकी के मामले में न्यायालय JM-1 बलरामपुर ने शुक्रवार को दो अभियुक्तों सुखराम व सुरेमन पुत्रगण बच्चू निवासी वैभपुर, थाना कोतवाली देहात को दोषी करार देते हुए न्यायालय उठने तक खड़े रहने की सजा सुनाई।