रायगढ़: 4 नवम्बर को होगा राज्योत्सव का भव्य समापन
रायगढ़। कल शाम 6 बजे शहीद विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम तिरंगे में लिपट जाएगा—छत्तीसगढ़ रजत जयंती का भव्य समापन। मुख्य अतिथ्य में लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह। ओ.पी. जिंदल तराईमाल के बच्चे घुंघरू बांधकर छत्तीसगढ़ी पंथी थाप से मंच हिला देंगे। अश्वि-कृष्णिका की कथक घुंघरू, कार्मेल की बेटियां राउत नाचा में मस्ती लूटे