पंजवारा थाना क्षेत्र के बजरा गांव में पुलिस ने बुधवार करीब 1:00 बजे शराब मामले में फरार अभियुक्त धनंजय महतो के घर पर इश्तहार चस्पा किया। बताया गया कि अभियुक्त के विरुद्ध 6 मई 2025 में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। जब से वह फरार चल रहा है। थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि न्यायालय से निर्गत निर्देश के बाद इश्तहार चस्पा किया गया है।